राष्ट्रीय (08/04/2015)
सांसद हेमा मालिनी मिली मथुरा के किसानो से
भगवान श्रीकृष्ण की नगरी में ओलाबृष्टि और बिन मौसम बरसात की वजह से जो हालत किसानो की इस बार हुई है उस तबाही को देख कर लगभग दर्जनो किसानो को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा है किसानो की 80 से 100 % तक फसल बर्बाद हो गई है मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी की सांसद हेमा मालिनी मीडिया के सामने आई और किसानो पर आई आपदा के लिये मुआवजा जल्द दिलवाने की बात कही और उन्होंने केंद्र सरकार के वित्त मंत्री अरुण जेटली के साथ ही कृषि मंत्री से मिलकर जल्द ही किसानो को मुआवजा दिलवाने को कहा है साथ ही किसानो को उचित और समय से मुआवजा की भी मांग की, उन्होने कहा की जो किसान इस तबाही के सदमे से मर चुके है उनके लिए 10 लाख रूपये जल्द ही दिलवाने को कहा गया है उन्होंने कहा की खेतो में जो फसल बर्बाद हुई है उसके लिए 25 हजार रूपए प्रति हेक्टेयर के हिसाब से देने को कहा उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा राज्य सरकार और प्रशासन सर्वे में देर कर रहा है जब की राजस्थान में ये काम हो चुका है उन्होंने राज्य सरकार से किसानो को जल्द मुआवजा देने को कहा और बताया की जिस तरह से अन्य राज्यों में किसानो को जल्दी मुआवजा मिला है उसी तरह से यहां पर भी किसानो को जल्दी मुआवजा दिया जाए राज्य सरकार किसी भी तरह की लापरवाही न बरते,किसानो की फसल के खराब होने की वजह से जो मौत हुई है उनको आपदा घोषित किया जाए, मथुरा से मदन सारस्वत की रिपोर्ट |
Copyright @ 2019.