राष्ट्रीय (08/04/2015)
भाजपा प्रत्याशी ने उत्तर प्रदेश सरकार पर साधा निशाना
चरखारी विधानसभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी अखिल राजपूत के पक्ष में प्रचार करने आए केंद्रीय मंत्री कलराज मिश्र ने चरखारी में नुक्कड़ सभा की ! उन्होंने चरखारी की जनता से भाजपा को मत करने की अपील की ! पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने किसानों को आपदा से निपटने के लिए 300 करोड़ रुपये दिए है मगर उत्तर प्रदेश सरकार किसानों के हित कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है ! उन्होंने ये भी कहा कि सत्ता दल ने चुनाव में प्रभाव डालने के लिए ही उनके दो सांसदों पर षणयंत्र कर मुकदमें दर्ज कराये है ! उन्होंने सभा के दौरान भी सपा सरकार पर निशाना साधा ! चरखारी विधान सभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में माहौल बनाने के लिए भाजपा दिग्गज नेता सांसद कलराज मिश्रा और केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति आज महोबा पहुंची ! दोनों ही सांसदों ने अपने प्रत्याशी अखिल राजपूत के साथ कुलपहाड़ और जैतपुर में रोड शो किया ! जिसके बाद चरखारी कसबे के ड्योढ़ी दरवाजे पर देर शाम नुक्कड़ सभा की ! सभा को सम्बोधित में कहा कि साध्वी उमा भारती के वादे पूरे करने का काम सभी भाजपाई करेंगे। प्रदेश सरकार इसे बुंदेलखंड का कश्मीर भले नही न बनाए पर केंद्र सरकार इसको जरूर बनाएगी। चरखारी अपने आपमें स्टेट है। अपने सम्बोधन में सांसद कलराज मिश्रा ने प्रदेश की सपा सरकार पर जब कर तोहमतें लगाई ! उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था ध्वस्त है ,आमकिसान त्रस्त है ,महिलाये सुरक्षित नहीं है ,बुंदेलखंड की दुर्दशा ख़राब है ! किसान आत्महत्या के लिए मजबूर हुआ है और आरोप केंद्र सरकार पर लगाया जाता है ! बाद में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि चुनाव में प्रदेश सरकार दखल कर रही है जानबूझ कर योजना बध तरीके से दो सांसदों पर मुक़दमे दर्ज कराये गए है ! ये प्रशासन का षणयंत्र है ! सांसदों ने कही भी कानून विरोधी काम नहीं किये ! केंद्र सरकार के द्वारा भेजा जा रहा किसानों का पैसा प्रदेश सरकार बांट नही पा रही है। केंद्र ने ३०० करोड़ रुपये दिए लेकिन किसानों को नहीं मिल पा रहा ! जबकि केंद्र सरकार ने यह भी कहा है कि आपदा का आंकलन कीजिए केंद्र और मुआवजा देंगी मगर प्रदेश सरकार इस ओर कोई काम नहीं कर रही ! अभी हाल ही में सपा के गरौठा विधायक दीपनारायण यादव के दिए बयान कि भाजपाई मार खाएंगे के सवाल पर कहा कि जैसे संस्कार होते है वो वैसा ही कहता है पर भाजपाई उनको उन्हीं की भाषा में जवाब देंगे। |
Copyright @ 2019.