चण्डीगढ - हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि शिक्षा के स्तर में आमूल-चूल परिवर्तन करके हमारी सरकार प्रदेश में गुणवत्ता व अच्छे संस्कार की शिक्षा देकर प्राईवेट स्कूलों में पढऩे वाले बच्चों का रूझान सरकारी स्कूलों की ओर बढ़ाएगी। यह बात मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने मंगलवार को असंध की अनाज मंडी में आयोजित जन अभिवादन रैली में उपस्थित भारी जनसमुह को सम्बोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि हमारी शिक्षा व्यवस्था काफी कमजोर है। प्रदेश के सरकारी स्कूलों में नेता व अधिकारियों के 85 प्रतिशत बच्चें प्राईवेट स्कूलों में पढ़ते है और 15 प्रतिशत राजकीय स्कूलों में। उन्होंने कहा कि उनका मकसद है कि प्रदेश में संस्कारवान शिक्षा हो, जिसमें सदाचार की खुशबु आती हो। इसके लिए स्कूलों में गीता और गुरबाणी भी पढ़ाई जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में जीरो प्रतिशत भ्रष्टाचार भी सहन नहीं किया जाएगा। पिछली सरकारों के मंत्री और अधिकारी भी कहते थे कि पैसा उपर तक पहुंचाया जाता है। इस सरकार में कोई नहीं कहता कि पैसा उपर तक पहुंचाया जाता है यदि कोई कहता है तो मेरे ध्यान में लाया जाए,ऐसी शिकायत को सुनने के लिए हम 24 घंटे तैयार है। |