राष्ट्रीय (08/04/2015)
घूमने गए परिवार के घर पर चोरी
परिवार गया था ताजमहल देखने नई दिल्ली। पूर्वी दिल्ली के गाजीपुर इलाके में चोरों ने एक घर से नकदी समेत लाखों की ज्वेलरी पर हाथ साफ कर दिया। घटना के समय पूरा परिवार ताजमहल देखने के लिए आगरा गया था। रविवार रात जब पीडि़त परिवार वापस लौटा तो चोरी की वारदात को पता लगा। थाना गाजीपुर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पीडि़त भोलाराम अपने परिवार के साथ राजबीर कॉलोनी घड़ौली एक्सटेंशन में रहता है। वह सीजीओ कॉंप्लेक्स लोधी रोड स्थित मुख्यालय में नौकरी करता है। गत 3 अप्रैल को वह अपने परिवार के साथ आगरा में ताज देखने के लिए गया था। रविवार को जब वह घर लौटा तो पाया कि चोरों ने घर से 70 हजार रुपए और लाखों की ज्वेलरी पर हाथ साफ कर दिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है व मामले की जांच में जुट गई है। रविंदर कुमार |
Copyright @ 2019.