राष्ट्रीय (08/04/2015) 
प्रेम-प्रसंग में दिल्ली बुलाकर की हत्या
दिल्ली पुलिस ढूंढ रहीं थी जबकि उत्तर-प्रदेश पुलिस आकर चुकी थी उसका अंतिम संस्कार
नई दिल्ली। गाजियाबाद के एक युवक को दिल्ली बुलाकर हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। बताया जा रहा है यह हत्या प्रेम प्रसंग के चलते की गयी है, जहां दिल्ली पुलिस युवक के परिजनों को उसे ढूंढने की बात कहकर कई दिन से टरका रहे थे वही उत्तर-प्रदेश पुलिस ने युवक को अज्ञात समझकर उसका अंतिम संस्कार कर दिया, जब युवक के परिजनों को वारदात की जानकारी हुई तो उन्होंने मंगलवार को जीटीबी एन्क्लेव थाने में जमकर हंगामा किया और पुलिस हाय-हाय के नारे लगाए। घटना एक अप्रैल की है। जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान सागर चौधरी उर्फ चुन्नू (22) के रूप में हुई है। सागर अपने परिवार 291, गली नंबर-1 जयप्रकाश नगर, भाटिया मोड़ पर रहता था। इसके परिवार में पिता सुनील चौैधरी, मां रजनी देवी और एक बड़ा भाई विक्रांत है। सागर गाजियाबाद में एक कपड़े की दुकान पर काम करता था। विक्रांत ने बताया कि सागर मोहल्ले की एक लड़की से प्रेम करता था। दोनों शादी भी करना चाहते थे। लेकिन लड़की के परिजन इसका विरोध करते थे। लड़की की बहन दिल्ली के जीटीबी एंक्लेव में रहती है। आरोप है कि एक अप्रैल को लड़की की बहन ने सागर को दिल्ली बुलाया था। सागर अपने एक दोस्त के साथ स्कूटी से दिल्ली आ गया। सागर ने अपने दोस्त को जीटीबी एंक्लेव में उतारकर पांच मिनट में आने की बात की। इसके बाद वह वापस नहीं लौटा। इधर दोस्त ने विक्रांत को सारी बात बताई। विक्रांत ने जब भाई की तलाश की तो उसकी स्कूटी जीटीबी एंक्लेव इलाके से बरामद हो गई। स्थानीय लोगों ने विक्रांत को बताया कि कुछ लोगों ने स्कूटी सवार लड़के को बुरी तरह पीटा बाद में वह उसे कार में डालकर ले गए हैं। अगले दिन परिवार ने मामले की सूचना पुलिस को दी। परिवार ने दो अप्रैल को जीटीबी एंक्लेव थाने में उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई।
रविंदर कुमार
Copyright @ 2019.