मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुसलमीन (एमआईएम) के विधायक अकबरुद्दीन ओवैसी ने शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे पर निशाना साधा है। मुंबई में बांद्रा ईस्ट सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए एक रैली को संबोधित करते हुए सोमवार की शाम औवेसी ने कहा, ''शिवसेना के उद्धव ठाकरे कैसे शेर हैं जो केवल मुंबई में घूमते रहते हैं। मुझे देखो मैं पूरे देश में घूमता हूं, हैदराबाद से यहां आया हूं। अगर उद्धव ठाकरे में दम है तो वह हैदराबाद आकर दिखाएं।'' ओवैसी ने कहा कि हमने तो महाराष्ट्र की राजनीति में कदम रख दिया है और एक सीट भी जीती है। अगर दम है तो उद्धव ठाकरे हैदराबाद में आएं और चुनाव लड़ के जीत कर दिखाएं। शिवसेना का गढ़ मानी जाने वाली बांद्रा ईस्ट विधानसभा सीट पर 11 अप्रैल को मतदान है।शिवसेना के पूर्व विधायक बाला सांवत के निधन के कारण उपचुनाव हो रहा है। उद्धव ठाकरे ने सांवत की विधवा को प्रत्याशी बनाया है, जबकि कांग्रेस से नारायण राणे मैदान में हैं। भाजपा ने उम्मीदवार नहीं उतारा है।
|