राष्ट्रीय (04/04/2015) 
शोभायात्रा में उमड़ा भक्तों का सैलाब
विधिवत पूजा-अर्चना पश्चात हनुमान जी की मूर्ति हुई स्थापित
भक्तों के जयघोषों से पूरा वातावरण हुआ भक्तिमय
रायपुर। स्टेशन मार्ग, कुंद्रापारा शुक्रवारी बाजार गुढि़यारी मंे नवनिर्मित सुसज्जित श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर में स्थानीय नागरिकों ने भव्य शोभायात्रा निकालकर विधिवत् तरीके से पूजा-अर्चना कर भगवान श्री हनुमान जी की विशाल मूर्ति स्थापित की। शोभायात्रा में उमड़े सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु और भक्तिमय धमाल की धुन व भक्तों द्वारा लगाए गए गगनचुम्बी जयघोषों से पूरा वातावरण आस्था के रंग से सना रहा। मूर्ति स्थापना पश्चात सुंदरकांड का आयोजन किया गया जिसे सुनने बड़ी संख्या में स्थानीय सहित शहर के प्रबुद्ध नागरिकगण उपस्थित रहे। श्री श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर समिति के अध्यक्ष जुगल किशोर बघेल ने बताया कि श्री संकट मोचन हनुमान जी कि मूर्ति वैसे तो नवनिर्मित मंदिर से जुडे़ स्थान में लगभग 30 वर्षो से भी अधिक समय से है, लेकिन देख-रेख के अभाव में मंदिर भवन क्षतिग्रस्त हो चला था। वहीं इसके कभी भी गिरने की आंशका बनी हुई थी, जो पूजा करने मंदिर पहुंचे भक्तों के लिए खतरनाक साबित हो सकती थी, जिसको देखते हुए ही स्थानीय नागरिकों ने आपसी सहमति से एक नई समिति का गठन करते हुए यहीं एक सुसज्जित मंदिर का निर्माण करने और भगवान श्री संकट मोचन हनुमान जी को नवनिर्मित मंदिर में स्थापित करने का निर्णय लिया गया। करीब डेढ़ माह के अथक प्रयास के बाद मोहल्ले वासियों के तन मन व आर्थिक सहयोग से आकर्षक मंदिर का निर्माण किया गया। श्री बघेल ने बताया कि पूर्व में नये मंदिर में हनुमान जी की प्रतिमा का स्थापना हनुमान जंयती के शुभअवसर पर करना तय किया गया था, लेकिन हनुमान जंयती के दिन ग्रहण होने पर एक दिन पूर्व पंडितो की सलाह पर मूर्ति नवनिर्मित मंदिर में स्थापित करने का निर्णय लिया गया। इसी कड़ी में शुक्रवार भव्य शोभायात्रा के साथ के साथ पूर्ण विधिवत तरीके से हनुमान जी की मूर्ति को स्थानांतरित कर सुसज्जित व नये मंदिर में पुनः स्थापना की गई। साथ ही नवनिर्मित मंदिर में सुंदर कांड का आयोजन कर देर शाम विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में भक्तों ने मंदिर स्थल पहुंच प्रसाद ग्रहण किया। समिति ने मंदिर में प्रतिदिन पूजा को लेकर भी सदस्यों को जिम्मेदारी सौंपी है। जिस पर सदस्यों की सहमति प्राप्त हुई है।
Copyright @ 2019.