(11/08/2024) 
दिल्ली मूल ग्रामीण पंचायत ने दिल्ली के सातों माननीय सांसदों से दिल्ली को एजुकेशन हब के रुप में विकसित करने की मांग की
दिल्ली मूल ग्रामीण पंचायत’ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रवक्ता एवं मीडिया प्रभारी शिक्षाविद् डॉ. दयानंद वत्स भारतीय ने उत्तर पश्चिमी दिल्ली के लोकसभा सांसद श्री योगेन्द्र चांदोलिया, पश्चिमी दिल्ली की सांसद श्रीमती कमलजीत सहरावत ओर दक्षिणी दिल्ली के सांसद श्री रामवीर सिंह विधूड़ी को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करके उनसे मांग की है कि

 बरसों पहले नरेला, नजफगढ़ ओर मांड़ी गांव के लोगों ने ग्रामसभा को जो  भूमि कालेज बनाने के लिए मुफ्त मे दी थी उस पर कालेजों के निर्माण कार्य का शीघ्र शुभारंभ कराएं। वत्स ने कहा कि बवाना में अदिति कालेज ओर कैर गांव में भगिनी निवेदिता कालेजों के नए भवनों का निर्माण भी जल्दी कराया जाए। गांवों के यह दोनों ही कालेज स्कूलों की बिल्डिंगों में चल रहे हैं। वत्स ने सातों लोकसभा सांसदो से मांग की है कि वे अपने अपने क्षेत्रों में पड़ने वाले गांवों में दिल्ली के हर संसदीय क्षेत्र के गांवों में दो-दो नए केंद्रीय विद्यालय ओर दो-दो  नवोदय विद्यालय ओर दो- दो  नए कस्तूरबा बालिका विद्यालय खुलवाएं।  वत्स ने नव-निर्वाचित सातों सांसदो से आग्रह किया है कि वह केन्द्र सरकार की सारी योजनाएं अपने-अपने क्षेत्र के गांवों में लाने का काम प्राथमिकता से करवाएं। दिल्ली के ग्रामीण क्षेत्र में व्यावसायिक और तकनीकी शिक्षण ओर प्रशिक्षण संस्थान खुलवाए जाएं। गांवों में चिकित्सा की आधुनिकतम सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए केन्द्र सरकार द्वारा संचालित एक-एक सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल, ट्रामा सेंटर और जहां औद्योगिक क्षेत्र हैं, वहां ईएसआई अस्पताल और आधुनिकतम डिस्पेंसरी और डायग्नोस्टिक सेंटर खुलवाए जाएं। उत्तर पश्चिमी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र के कंझावला ओर नरेला में एजुकेशन सिटी विकसित की जाए।
  
  शिक्षाविद् डॉ.दयानंद वत्स भारतीय,
 वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रवक्ता एवं मीडिया प्रभारी, दिल्ली मूल ग्रामीण पंचायत 
9910601710
Copyright @ 2019.