(27/06/2024) 
विपक्षी एकता में पहले दिन ही लग गई सेंध, आपातकाल के खिलाफ निंदा प्रस्ताव में कांग्रेस को नहीं मिला SP-TMC का साथ!
विपक्षी एकता में पहले दिन ही लग गई सेंध, आपातकाल के खिलाफ निंदा प्रस्ताव में कांग्रेस को नहीं मिला SP-TMC का साथ!

आपातकाल पर प्रस्ताव पर समर्थन से लेकर स्पीकर के चुनाव में हार तक भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने 18वीं लोकसभा के तीसरे दिन बुधवार को विपक्षी एकता पर सवाल उठाए। भाजपा नेता अमित मालवीय ने एक्स पर लिखा कि विपक्षी एकता एक मिथक है। इंडिया गठबंधन में कई दलों ने आपातकाल पर प्रस्ताव का समर्थन किया, जबकि कांग्रेस ने अपना चेहरा छिपाने की कोशिश की। स्पीकर के चुनाव के दौरान ध्वनि मत या मत विभाजन की मांग को लेकर भी विपक्ष में एकमत नहीं था। तीसरी बार फेल राहुल गांधी विपक्ष के नेता के रूप में अपने पहले दिन ही फेल हो गए। स्पीकर का चुनाव हारना एक बड़ी जीत थी।
Copyright @ 2019.